मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आयुर्वेदिक काॅलेज के तीन कर्मचारी बर्खास्त, पीड़ितों ने दिया धरना

चरखी दादरी, 12 नवंबर (हप्र) दादरी के मुरारीलाल रासीवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में तीन कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए टर्मिनेट कर दिया गया। इसके विरोध में तीनों कर्मचारियों ने मंगलवार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए धरना शुरू...
Advertisement

चरखी दादरी, 12 नवंबर (हप्र)

दादरी के मुरारीलाल रासीवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में तीन कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए टर्मिनेट कर दिया गया। इसके विरोध में तीनों कर्मचारियों ने मंगलवार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए धरना शुरू कर दिया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी नहीं माने।

Advertisement

आयुर्वेदिक कॉलेज के टर्मिनेट कर्मचारियों ने धरना देते हुए प्राचार्य व प्रबंधन समिति पर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि पुराने कर्मचारियों के साथ तानाशाही बरती जा रही है और

कई पुराने कर्मचारियों को मनमानी कर हटाया जा चुका है। अगर प्रबंधन ने मांगें नहीं मानीं तो लगातार हड़ताल करेंगे।

Advertisement
Show comments