यमुनानगर, 19अगस्त (हप्र)
26 अगस्त को बिलासपुर में किसान महापंचायत होगी, अगर 22 अगस्त से पहले मंडी का शैड खाली नहीं हुआ तो धरना शुरू किया जाएगा।
यमुनानगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि किसान महापंचायत 26 अगस्त को बिलासपुर की अनाज मंडी में होगी, जिसे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी के शैड में हैफेड की गेहूं लगी हुई है। एसडीएम बिलासपुर और मार्केट कमेटी के सचिव को 8 दिन पहले एक ज्ञापन के माध्यम से सूचना दे दी गई थी कि यहां किसान महापंचायत होगी। लेकिन सरकार ने आज तक गेहूं का उठान शुरू नहीं किया है। अगर 3 दिन में गंहूं नहीं उठाई गई तो एसडीएम कार्यालय पर धरना शुरू होगा और किसान महापंचायत बिलासपुर-जगाधरी रोड शिव चौक पर की जाएगी। इस मौके पर करणवीर सलेमपुर जिला महासचिव, नजीर खान अध्यक्ष जिला अल्पसंख्यक आदि किसान मौजूद थे।