अम्बाला शहर, 23 अप्रैल (हप्र)
अम्बाला में तड़के जोरदार बारिश शुरू हुई तो शहर अनाज मंडी में बदइंतजामी की पोल खुलकर सामने आई। मंडी में गेहूं से भरी बोरियां जलमग्न नजर आईं। हालांकि डीएफएससी का दावा है कि मंडी में पड़ी बोरियां पूरी तरह से ढकी हुई हैं। दरअसल आज जैसे ही मौसम ने करवट ली तो अनाज मंडियों में पड़ी गेहूं अव्यवस्थाओं और ढीली कार्यप्रणाली की भेंट चढ़ गया। हालांकि बरसात आने की संभावनाएं पहले ही जताई जा रही थीं लेकिन प्रशासन तिरपालों की पर्याप्त व्यवस्था करने में नाकाम दिखाई दिया। कुल मिलाकर मौसम ने अनाज मंडियों में बदइंतजामी की पोल खोलकर रख दी। आज सुबह सुबह बारिश शुरू हुई तो शहर अनाज मंडी में पड़ी हजारों टन गेहूं मंडी में अव्यवस्थाओं और ढीली कार्यप्रणाली की भेंट चढ़ गई। मंडी में गेहूं की भरी हुई बोरियां जलमग्न होती नजर आईं। आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक एवं जिला प्रधान दूनीचंद दानीपुर तथा मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन भारत भूषण अग्रवाल की माने तो बार बार चेतावनी देने के बावजूद गेहूं का उठान बहुत कम हो रहा है। एजेंसियों के पास उठान करने के लिए गाड़ियों की भी कमी है।