रादौर, 23 अप्रैल (निस)
शुक्रवार को हल्की बरसात के कारण अनाजमंडी में पड़े हजारों क्विंटल गेहूं के बैग भीग गए। रादौर अनाजमंडी में शुक्रवार को 1 लाख 80 हजार कट्टे हैफेड और 1 लाख 25 हजार कट्टे हरियाणा वेयरहाऊस द्वारा खरीदे हुए थे।
यमुनानगर (हप्र) : शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के बाद आई बरसात से अनाजमंडी के फड़ पर पड़ी हजारों क्विंटल गेहूं भीग गई। पिछले कई दिनों से उठान की धीमी गति के चलते मंडी में खरीद एजेंसी हैफेड व वेयर हाउस की करीब तीन लाख क्विंटल गेहू के बैग खुले आसमान के नीचे पड़े हैं।
बाबैन (निस) : बाबैन अनाज मंडी में गेहूं का उठान सुुस्त होने से मंडी में सरकार द्वारा खरीदी गई गेहूं के 3 लाख कट्टे वर्षा की भेंट चढ़ गए। पिछले 2 दिनों से बार-बार मौसम खराब होने से किसानों और मंडी के व्यापारियों की परेशानियां बढ़ रही थी।
जगाधरी (निस) : शुक्रवार सुबह व दोपहर को जगाधरी, बूडिया, खारवन, लेदी, खदरी, लापरा, मंडी, फतहेपुर, दादुपुर, पंजेटो, भेड़थल आदि इलाकों में रुक-रुक कर तेज बरसात हुई। इससे खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल भीग गई। इसके अलावा जगाधरी की अनाज मंडी में भी सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीग गई।