यमुनानगर, 30 सितंबर (हप्र)
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतिम दिन मेयर हाउस से मेयर मदन चौहान व शहर के हजारों लोगों ने अमृत कलश में अपने घर की मिट्टी डाली। सोमवार 2 अक्तूबर को शहीद भगत सिंह चौक स्थित नगर निगम कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी 22 वार्डाें से एकत्रित की गई मिट्टी का एक बड़े कलश में संग्रह किया जाएगा। अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग हमारे वीर बहादुर शहीदों के सम्मान में दिल्ली में बनाई जा रही अमृत वाटिका में किया जाएगा। शनिवार को मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर नगर निगम द्वारा हर वार्ड की हर कॉलोनी में घर-घर जाकर मिट्टी का संग्रह किया गया। जोन एक में नोडल अधिकारी उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव, इंचार्ज सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में वार्ड एक से 11 तक की विभिन्न कॉलोनियों में चलाया गया, जिसमें जेई गगन, मोनी, मुक्ता, एसआई अमित कांबोज, एसआई प्रदीप दहिया, एएसआई सचिन कांबोज आदि की टीमों ने घर-घर से मिट्टी एकत्रित की। इसी तरह जोन दो में नोडल अधिकारी उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, सीएसआई सुनील दत्त, एसआई गोविंद शर्मा, एसआई बिट्टू, एएसआई सतबीर, एएसआई सुमित व अन्य की टीमों ने वार्ड 12 से 22 तक की विभिन्न कॉलोनियों में हर घर से मिट्टी एकत्रित की। मॉडल टाउन में एसआई प्रदीप दहिया की टीम अमृत कलश यात्रा निकालते हुए मेयर हाउस पहुंची। यहां मेयर मदन चौहान ने मेयर हाउस की मिट्टी अमृत कलश में डाली। शनिवार को इस अभियान का समापन हो गया।