बहादुरगढ़, 16 अप्रैल (निस)
लोवा कलां गांव में हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित हुए देसी घी के देशव्यापी भंडारे में हजारों लोगों ने शिरकत की। लोवा 17 के प्रधान रहे श्रीचंद मान के परिवार की ओर से लगातार 60वें वर्ष हुए इस आयोजन में प्रमुख राजनेताओं, धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, संत-महात्मा व उत्तर भारत की खापों के प्रमुख भी पहुंचे। श्रीचंद मान के पुत्र अशोक मान, दलबीर मान, सिकंदर मान और परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही लोवा कला, सिदीपुर, ईस्सरहेड़ी के ग्रामीणों ने मिलकर आगंतुकों का स्वागत किया। हरियाणवी कलाकार प्रीति चौधरी, सरिता कश्यप ने हनुमानजी की महिमा का गुणगान किया।गायक एमडी-केडी भी पहुंचे।
ये हुए शामिल : आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, मंत्री देवेंद्र बबली, कृष्णपाल के पुत्र देवेंद्र, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, राज्यसभा सांसद एवं आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता, विधायक राजेंद्र जून, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, इनेलो प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी, विजय लोहचब, क्रिकेटर राहुल तेवतिया के पिता, शादी लाल बत्रा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, बार एसोसिएशन प्रधान बिजेंद्र राठी, पूर्व विधायक सोमेश शौकीन, मनोज शौकीन, अरुण हुड्डा रोहतक, सांसद प्रवेश वर्मा के भाई सिद्धार्थ वर्मा, बबलू भारद्वाज, पालम 360 के प्रधान रामकुमार सोलंकी, महरौली 360 के प्रधान गोवर्धन, दलाल खाप के प्रधान भूप सिंह, ढांसा बारहा के प्रधान खजान डागर, भाकियू दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र डागर समेत काफी प्रमुख लोग शामिल हुए।