हिसार (हप्र) :
अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के तत्वाधान में लघु सचिवालय के बाहर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने की व संचालन मा. सतबीर गढ़वाल ने किया। किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि हिसार जिले के प्रत्येक गांव से सैंकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियाें के साथ हजारों किसान 27 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सांझापुर बॉर्डर के लिये कूच करेंगे। सभा में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए 38 किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि कड़कड़ती ठंड में दिल्ली में आंदोलन कर रहे लाखों किसानों की केंद्र सरकार कोई सुध नहीं ले रही। खुले आसमान के नीचे पिछले 25 दिनों से किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चला रहे हैं। आंदोलन के दौरान अब तक शहीद हुए 38 किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए किसान नेताओं ने कहा कि इनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। अपने हकों की लड़ाई के लिए डटे रहेंगे। शोक सभा को सतबीर एसडीओ, राजकुमार ठोलेदार, दिलबाग हुड्डा, सूबेसिंह बूरा, महिला समिति की प्रधान शकुंतला जाखड़, सतबीर चेयरमैन, आर.सी.ज्ाग्गा आदि ने भी संबोधित किया।
बदनाम कर रही है सरकार : कांग्रेस
हिसार (हप्र) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भव्य बिश्नोई ने आदमपुर हलके में जनसंपर्क के दौरान कहा कि कड़ाके की सर्दी में अपना घर छोड़कर पिछले 24 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों की सुध लेने की बजाय भाजपा सरकार किसानों को बदनाम करने के लिए नये-नये पैंतरे अपना रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता की भावनाएं किसानों के साथ है।