कोसली की जनता की उम्मीदों का चुनाव है : जगदीश यादव
रेवाड़ी, 29 सितंबर (हप्र) कोसली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने कहा कि यह चुनाव कोसली की जनता की उम्मीदों का चुनाव है और कांग्रेस पार्टी इन सभी उम्मीदों को पूरी करेगी। क्षेत्र के गांव...
Advertisement
रेवाड़ी, 29 सितंबर (हप्र)
कोसली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने कहा कि यह चुनाव कोसली की जनता की उम्मीदों का चुनाव है और कांग्रेस पार्टी इन सभी उम्मीदों को पूरी करेगी। क्षेत्र के गांव लूला अहीर, नेहरूगढ़ गामड़ी, झाड़ौदा, दखौरा, रामगढ़, नांगल, खेड़ी, ढाणी रामगढ़, गोठड़ा, लिसान, लूखी और गुजरवास गांवों में उन्होंने सभाएं कीं। उन्होंने कहा कि कोसली की जनता को भाजपा सरकार से बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन 10 साल के शासनकल में इस सरकार ने कोसली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और क्षेत्र में विकास का पहिया रुक गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अब उनके पास कांग्रेस की सरकार बनाने का मौका है। इस मौके पर जगदीश यादव और कोसली प्रभारी सोनू हुड्डा का सम्मान किया गया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

