नारनौल, 18 दिसंबर (हप्र)
पुलिस ने गांव बाछौद में शराब के ठेके पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी सोनू उर्फ बाबा वासी देवास महेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी महेंद्रगढ़ और राजस्थान में हत्या, हत्या के प्रयास, लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर पुलिस टीम ने बाछौद क्षेत्र में ठेके पर सेल्समैन की हत्या मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि नारनौल के मोहल्ला राव का निवासी राधेश्याम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई योगपाल गांव बाछौद में शराब के ठेके पर सेल्समैन था। रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी महेश वासी बाछौद और विजय वासी बोचडिया को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।