शाहाबाद मारकंडा, 11 सितंबर (निस)
शाहाबाद में चोर गिरोह सक्रिय है, जिस कारण जनता में रोष है। बीती रात चोरों ने पुलिस थाने से मामूली दूरी पर स्थित रेलवे रोड पर 5 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की। रेलवे रोड एसोसिएशन के प्रधान माया चंद, राजबीर, नरेन्द्र कुमार, रामकुमार, डा. अमीर कुमार, केशो राम ने कहा कि पुलिस द्वारा गश्त के नाम पर मात्र औपचारिकता की जा रही है। पहली घटना रेलवे रोड पर स्थित पहली दुकान आर्य क्लिनिक पर घटी जहां चोर शटर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में पड़ी 3 हजार की राशि चुरा कर ले गए। डा. अमीर आर्य ने बताया कि चोरों ने इनवर्टर भी उतारने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। दूसरी घटना में चोरों ने शूज शॉप के शटर के ताले तोड़ दिए, लेकिन शटर का सेंटर लॉक नहीं तोड़ सके, जिससे इस दुकान में चोरी की वारदात असफल रही। दुकानदार रामकुमार ने कहा कि अगर शटर का सेंटर लॉक नहीं होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
इसी तरह चोरों ने तीसरी घटना में खोखे में चल रही भाटिया कन्फेक्शनरी के ताले तोड़ेे। चौथी घटना मेंं पुलिस स्टेशन से मात्र कुछ दूरी पर स्थित रेलवे चौक पर गोल्डी टी स्टॉल के शटर के ताले तोड़े। दुकान मालिक गोल्डी ने बताया कि गल्ले के अंदर 800 रुपए की नकदी रखी थी। चोर इस राशि को चुरा कर ले गए हैं। पांचवीं घटना में चोरों ने रेलवे चौक पर ही मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान के ताले तोड़ दिए।
दुकान मालिक काका सिंह ने बताया कि अंदर किसी तरह की नकदी नहीं थी और उनका किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। उप पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह ने कहा कि चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी और दोनों चौकी प्रभारियों को शहर में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।