मुस्तफाबाद, 15 फरवरी (निस)
नेशनल हाईवे पर पुलिस स्टेशन छप्पर के सामने लगे एटीएम के शटर का ताला तोड़ चोरों ने किया एटीएम लूटने की कोशिश की।
दुकान मालिक दीपक सिंगला ने बताया कि उन्होंने हिटाची कंपनी का एटीएम अपनी दुकान में लगवाया हुआ है जिसमें हर समय 3-4 लाख डाल कर रखते हैं। सोमवार की रात को वह दुकान बंद करके गए। मंगलवार सुबह आकर देखा तो शटर का ताला गायब था और एटीएम मशीन टूटी पड़ी थी।
चोरों ने हथौड़े से एटीम तोड़ दिया लेकिन पैसों तक नहीं पहुंच पाए। सूचना पर एसआई रामकुमार मौके पर आए, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
उन्होंने फिंगरप्रिंट लिए। वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।