नारनौंद, 23 सितंबर (निस)
नारनौंद पुलिस स्टेशन से चोर 2 मोटरसाइकिल चुरा कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नारनौंद थाने में ट्रैफिक पुलिस ने 2 मोटरसाइकिलों को कागजात न होने के कारण 26 मार्च को इंपाउंड कर दिया था। दोनों मोटरसाइकिलों को थाना परिसर में ही खड़ा कर दिया था। एक सप्ताह बाद थाने में खड़े वाहनों का रिकॉर्ड चेक किया गया तो उनमें से दो मोटरसाइकिल गायब मिले। उनकी तलाश जारी है।