चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ बैठक के बाद ब ने सोमवार से होने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया है। 31 दिसंबर तक सरकार इस संबंध में कोई फैसला लेगी। तब तक डाक्टरों द्वारा हड़ताल नहीं की जाएगी। हरियाणा में डॉक्टरों ने सोमवार से हड़ताल का ऐलान कर रखा था। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग पहले ही अलर्ट मोड पर है। डाक्टरों की हड़ताल को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रदेश सरकार के आला अधिकारी इस हड़ताल को स्थगित करवाने में लगे हुए थे।
इससे पहले हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक वीना सिंह ने बातचीत के लिए अपने दफ्तर बुलाया था। दोनों पक्षों में वार्ता हुई, जिसके बाद डीजी के अनुरोध पर एसोसिएशन के राज्य प्रधान जसबीर सिंह परमार की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए हेल्थ विभाग के एसीएस से मिलने चंडीगढ़ सचिवालय गया। एसोसिएशन ने स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के सहमति नहीं होने पर बैठक को बीच में ही छोड़ दिया।
एसोसिएशन द्वारा सोमवार से हड़ताल की चेतावनी दिए जाने के बाद आज स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया। करीब डेढ घंटे तक चली बैठक में स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक भी मौजूद रही। स्वास्थ्य मंत्री के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारी सोमवार से होने वाली हड़ताल को स्थगित करने के लिए राजी हो गए।
ये हैं मांगें
एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए।
स्पेशलिस्ट के खाली पद भरने और पोस्ट ग्रेजुएशन पॉलिसी में संशोधन।
विभाग में रिक्त पदों को भरा जाए।
वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।