भिवानी, 26 दिसंबर (हप्र)
गांव उमरावत में लम्बे समय से चली आ रही पानी की समस्या का अब स्थाई समाधान होने जा रहा है। सरकार की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से हर घर पानी पहुंचाने के अभियान की रविवार से शुरुआत हो गई। इसी अभियान के तहत दादा लख्मीचंद आश्रम से इस हर घर पानी पहुंचाने का शुभारंभ पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा ने किया। वहां मौजूद ग्रामीण प्रवीण, हनुमान प्रसाद, मनोज व अन्य ने कहा कि गांव में पिछले लम्बे समय से पीने के पानी की समस्या चली आ रही थी। उन्होंने कहा कि बड़े पाइपों के जरिये जलघर तक पानी आएगा। यह पानी दादरी डिस्ट्रीब्यूरी हैड से कनेक्ट होगा।