पूंडरी के विकास कार्यों में नहीं आने आएगी धन की कमी : सतपाल जांबा
कैथल, 11 जून (हप्र)
पूंडरी हलका विधायक सतपाल जांबा का आज गांव फरल में भारतीय किसान यूनियन (मान गुट) के प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एमएसपी समिति के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश फरल के निवास स्थान पर भव्य स्वागत किया गया। विधायक जांबा को किसान नेता गुणी प्रकाश, गांव के सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह राणा समेत गण्यमान्य लोगों ने पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गुणी प्रकाश व ग्रामीणों ने विधायक सतपाल जांबा के समक्ष गांव के विकास से संबंधित विभिन्न मांगें रखीं, जिसमें प्रमुख रूप से गांव में सड़कों की मरम्मत करवाने, पुराने पंचायत घर का निर्माण करवाने, बस स्टैंड का निर्माण, गांव की गलियों का पुर्ननिर्माण करवाने, तालाबों की सफाई आदि समस्याओं से अवगत करवाया गया।
विधायक जांबा ने ग्रामीणों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि हलके के विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हरियाणा की नायब सरकार का खजाना धन से लबालब है और पूंडरी हलके के हर गांव में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाकर पूंडरी को विकास की दौड़ में नंबर एक क्षेत्र बनाया जाएगा। विधायक जांबा ने कहा कि हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए सबके सांझे विकास कार्य होंगे। मौके पर सुखबीर राणा, नरेन्द्र राणा, सीताराम राणा, संजीव राणा, नरेन्द्र महाशय व प्रदीप राणा मौजूद थे।