जींद, 18 फरवरी (हप्र)
जींद शहर में बदहाल सीवरेज को सुधारने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। शुक्रवार को जनस्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर अनिल चौहान जींद पहुंचे और विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा की मौजूदगी में जनस्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की। अब अमृत योजना-2 के तहत जो काॅलोनियां आबाद हैं व अप्रूव्ड हैं उनमें सीवरेज लाइन डालने का काम किया जाएगा। इसके अलावा जिन काॅलोनियों में सीवरेज लाइन डली हैं, लेकिन वे खराब हो चुकी हैं उन्हें भी अमृत योजना-2 के तहत कवर किया जाएगा। इसके अलावा जींद के लिए जरूरी सुपर सकर मशीन भी जींद प्रशासन को उपलब्ध करवाए जाने की बात कही गई। जब तक यह मशीन जींद को उपलब्ध नहीं होती तब तक एक छोटी मशीन जो गली-गली जाकर सीवरेज को साफ कर सके, का एस्टीमेट बनाने के लिए आदेश दिए गए।
विधायक डा. मिड्ढा ने कहा कि शहर की कालोनियों में सीवरेज लाइन की व्यवस्था न होने के चलते लोग परेशान हैं। इसे लेकर उन्हें कई बार शिकायतें व मांग पत्र भी मिल चुके थे। उन्होंने अमृत योजना के तहत 11 कालोनियों में सीवर लाइन डालने के काम को शामिल करने की मांग की थी।