
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले तत्कालीन एसडीएम और पुलिस की मार से शहीद हुए किसान सुशील काजल को न्याय मिलना जरूरी है। शुक्रवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में अभय ने कहा कि किसान 3 दिन से करनाल में लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। भाजपा सरकार बजाय दोषी सरकारी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने के उल्टा उन्हें बचाने में जुटी है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें