गोहाना (निस) :
मलिक गोत्र की गठवाला खाप के अध्यक्ष कुलदीप मलिक ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए कुश्ती की ट्रायल में मोखरा के पहलवान जितेंद्र मलिक के साथ अनदेखी की गई है। उनको धोखाधड़ी करके हराया गया है। मलिक ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ इस मामले की निष्पक्ष जांच करे। मलिक गांव छिछड़ाना में खाप के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जितेंद्र मलिक ने ट्रायल में 125 किलोग्राम के भार वर्ग में हिस्सा लिया था। उनको धोखाधड़ी करके हराया गया। बाद में विवाद होने पर जितेंद्र पर आजीवन कुश्ती के लिए प्रतिबंध भी लगा दिया गया।