अम्बाला शहर, 8 सितंबर (हप्र)
स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 13 के तहत सेक्टर 1 व हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 7 में लाखों रुपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों में ग्रीन बेल्ट, गलियों का निर्माण कार्य, गलियों की मरम्मत, रेन वाटर पाइप लाइन के साथ-साथ पीवीसी पाइप लाइन डाले जाने के निर्माण कार्य शामिल हैं। विधायक असीम गोयल ने इन विकास कार्यों के शिलान्यास की सम्बन्धित क्षेत्रवासियों की बधाई देते हुए कहा कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया निरंतर घूम रहा है। यह पहिया आगे भी निरंतरता में घूमेगा। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को निरंतरता में करवाकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों को और सुंदर एवं विकसित करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अम्बाला शहर में सेक्टर 1 व सेक्टर 7 के साथ-साथ मनाली हाउस में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा युवा नेता ध्रुव त्रिखा की अध्यक्षता में कई युवा विभिन्न पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। विधायक ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। विधायक ने यह भी कहा कि पूरे विश्व में देश की ख्याति जननायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ी है, उनकी नीतियों से प्रभावित होकर भारत निश्चित रूप से विश्व गुरू बनेगा और युवा ही किसी क्रांति व आंदोलन के वाहक होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों भारी वर्षा के चलते जहां पर गलियां व सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें भी ठीक करवाने का काम किया जायेगा। इस मौके पार्षद यतिन बंसल, हितेष जैन, चंद्रगुप्त बंसल, अरविंद अग्रवाल लक्की, पुष्पा गुप्ता, सुंदर ढींगरा, अतुल आहूजा मौजूद रहे।