यमुनानगर, 22 सितंबर (हप्र)
भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन मलिक रोजी आनंद के कैंप कार्यालय में नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागु होने पर महिलाओं को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया। उन्होंने सभी महिलाओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा की मोदी जैसा न कोई आया था, न अभी कोई है और न आगे कोई आएगा। उन्होंने कहा की महिलाओं की शक्ति को अगर किसी ने समझा तो वो नरेंद्र मोदी ने समझा। उन्होंने तो प्रधानमंत्री बनते ही महिलाओं के लिए ऐसे ऐसे काम किए पहले किसी ने उसके बारे में सोचा भी नही था। वे बहनों के लिए उज्जवला योजना लेकर आए, शौचालय बनवाकर उन्हें इज्जत से जीने का अधिकार दिया व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चलाकर बेटी को पैदा होने का हक दिया व उसे शिक्षा का अधिकार देकर उसे जिंदगी में कुछ कर दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर गीता कपूर, पूजा मोंगा, सुमन कोहली, मानसी, मोना खन्ना, शशि गंभीर मौजूद रही।