चंडीगढ़, 30 मार्च (ट्रिन्यू)
नयी दिल्ली से गुरुग्राम के मानेसर तक पॉड टैक्सी सर्विस शुरू होगी। जापान में यह सर्विस पहले से है और देश का यह पहला प्रोजेक्ट होगा। इसी तर्ज पर यूपी के नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर नयी दिल्ली तक भी पॉड टैक्सी शुरू की जाएगी। दिल्ली से मानेसर तक के इस प्रोजेक्ट पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। सैद्धांतिक तौर पर इसका निर्णय हो चुका है और परिवहन मंत्रालय विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में जुटा है।
पॉड टैक्सी पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड होगी, इसमें न ड्राइवर होगा और न कंडक्टर। बैटरी से चलने वाली पॉड टैक्सी में एक समय में 8 लोग बैठकर और 12-14 लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे। जमीन के ऊपर चलने वाली यह टैक्सी भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा तंग सड़कों से भी आसानी से गुजर सकेगी। ट्रैफिक समस्या को देखते हुए ही एनसीआर एरिया में इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने पर काम हो रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा सरकार से भी इस प्रोजेक्ट के लिए सहयोगा मांगा है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में हरियाणा के भाजपा सांसदों ने प्रदेश की परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से नयी दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान सांसद रतनलाल कटारिया, अरविंद शर्मा, धर्मबीर सिंह, नायब सैनी, सुनीता दुग्गल, रमेश चंद्र कौशिक तथा भाजपा सांसद वीके सिंह भी मौजूद रहे। गडकरी ने हरियाणा की मंजूरशुदा परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू करवाने का आश्वासन सांसदों को दिया। पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर गडकरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग की इसमें जरूरत है। राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक के बाद बताया कि मेट्रिनो पॉड टैक्सी टैक्सी योजना को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
हर समस्या का समाधान मिला
राव इंद्रजीत ने कहा कि मैं जब भी गडकरी के सामने समस्याएं लेकर आया हूं, उन्होंने समाधान करके ही भेजा है। पचगांव चौक, राठीवास चौक व सालावास चौक अंडरपास की घोषणा की केंद्रीय मंत्री कर चुके हैं। इस मौके पर गडकरी ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए जल्द योजना तैयार करें। राव ने कहा 90 हजार करोड़ की लागत से बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, 8 हजार करोड के द्वारका एक्सप्रेस-वे, रेवाड़ी बाईपास, गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे, पटौदी बाईपास, गुरुग्राम राजीव चौक से सोहना एलिवेटेड जैसी परियोजनाओं से हरियाणा को लाभ मिलेगा।