उचाना/जींद, 13 फरवरी (हप्र)
जींद से घोघड़ियां जा रही रोडवेज बस में सवार छात्रों पर युवकों के एक गुट ने लाठी-डंडों तथा रॉड से हमला कर दिया। इससे कई छात्रों को चोटें आईं, जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। इस हमले में बस के शीशे भी टूट गए।
घोघड़ियां गांव निवासी सुमित ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जींद के एक कॉलेज में बीसीए प्रथम ईयर का विद्यार्थी है। 3 फरवरी को घोघड़ियां गांव के प्रमोद की कहसून गांव के कुछ युवकों के साथ बस में कहासुनी हो गई थी।
इसी बात की रंजिश रखते हुए 11 फरवरी को वह, अमन तथा 7-8 युवक, जो कि उसके ही गांव के ही थे। वह दोपहर जींद से 2 बजकर 20 मिनट पर बस स्टैंड से रोडवेज बस में सवार होकर गांव के लिए चले थे।
जब बस जींद से गांव कहसून हर्बल पार्क के पास पहुंची तो कहसून गांव निवासी मोनू, आशीष, विशाल, मोहित, साहिल और 14-15 युवकों ने सड़क पर बुग्गी अड़ाकर बस को रुकवा लिया। फिर वह अपने-अपने हाथों में लाठी-डंडें और रॉड लेकर बस में घुस गए।
घुसते ही उन्होंने उन पर हमला कर दिया। इससे वह, अमन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जांच अधिकारी एसआई अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मोनू, काला, आशीष, विशाल, मोहित, साहिल को नामजद कर 14-15 अन्य के खिलाफ बस के शीशे तोड़ने, हमला करने और
जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।