सोनीपत, 28 अगस्त (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रोजगार मेले में देशभर के करीब 51 हजार से अधिक युवक-युवतियों को विभिन्न पुलिस सुरक्षा बलों में नियुक्ति पत्र सौंपे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खेवड़ा (सोनीपत) स्थित केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) में किया गया, जहां मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए भारत सरकार में रक्षा एवं पर्यटन विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर शुभकामनाएं दी। केंद्रीय मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर युवा फूले नहीं समाए।
देशभर में विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित करते हुए युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इनमें खेवड़ा स्थित सीआरपीएफ केंद्र भी शामिल रहा। रोजगार मेले के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज हमारे बेटे-बेटियां स्वयं को देश को समर्पित कर रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत से उनके जीवन में यह स्वर्णिम अवसर आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है, जिसे अति शीघ्र दिसंबर-2023 अथवा जनवरी-2024 तक प्राप्त कर लिया जाएगा। इस कड़ी में लगातार रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे हैं और आज यह आठवां रोजगार मेला आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि पहले घोषणाएं होती थी किंतु पूर्ण नहीं होती थी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में नौकरियों की मांग पूरी करने के लिए स्किल इंडिया की ओर कदम बढ़ाये हैं। रोजगार प्रक्रिया को तीव्रता प्रदान की गई है। मेक इन इंडिया के तहत 20 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर भारत पैकेज दिया गया, जिससे रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा रहा है।
इस दौरान सीआरपीएफ समूह केंद्र खेवड़ा के पुलिस उप-महानिरीक्षक कोमल सिंह ने स्वागत उद्बोधन में केंद्रीय राज्यमंत्री का अभिनंदन किया और नियुक्त हुए युवाओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। अंत में अतिरिक्त पुलिस उप -महानिरीक्षक प्रभात सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विरेंद्र सिंह, द्वितीय कमांडेंट ओमेंद्र सिंह पूनिया, एसडीएम डॉ. निर्मल, सहायक कमांडेंट प्रमिला बख्शी समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
नीरज चोपड़ा बने देश के युवाओं के लिए आइकन
केंंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए एथलीट नीरज चोपड़ा को विशेष रूप से बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा हमारे आइकन बन गये हैं, जिन्होंने वल्र्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेते हुए खेलों मेंं आगे बढ़ना चाहिए।