गन्नौर, 16 अगस्त (निस)
शहर के पटेल नगर में ससुराल वालों से परेशान होकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर थाना गन्नौर पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके मायके वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज किया है। पटेल नगर की गली नंबर-तीन के रहने वाले कृष्ण ने बताया कि उनके बेटे आशीष का विवाह इसी वर्ष 20 अप्रैल को बहादुरगढ़ निवासी हिमांशी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही हिमांशी, हिमांशी की मां अन्नू, पिता राकेश, दादी मूर्ति व भाई शंकर उसके बेटे को मानसिक रूप से परेशान करते थे। हिमांशी तीन महीने से अपने पिता के घर पर रही है। 14 अगस्त की दोपहर 12 बजे हिमांशी की दादी मूर्ति, पिता राकेश व भाई डिपी उनके घर आए और उसके बेटे को धमकाया था। आरोप है कि हिमांशी, राकेश, अन्नू, मूर्ति व शंकर द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण उसके बेटे ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन आशीष को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से उसे खानपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहां आशीष ने दम तोड़ दिया।