गुरुग्राम, 22 फरवरी (हप्र)
शादी से लौट रहे युवक की गाड़ी रुकवाकर अज्ञात बदमाशों ने उसके पैसे छीन लिए और मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रेवाड़ी निवासी हिमांशु यादव ने बताया कि वह गुरुग्राम में एक शादी समारोह में आया था। जब वह देर रात वापस घर लौट रहा था तो बिलासपुर चैराहे के पास एक अज्ञात कार चालक ने उसकी कार के सामने अपनी कार लगा दी। 5 लोग दूसरी कार से उतरे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने उससे 20 हजार रुपये भी छीन लिए।