महेन्द्रगढ़, 27 अगस्त (निस)
15 अगस्त को गांव निम्बेहड़ा के पास मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे मिले एक शिक्षक शुभराम के शव के मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी मौत सड़क दुर्घटना से नहीं हुई थी। उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कराई थी। इस हत्या का राज मोबाइल फोन की एक कॉल से खुला। पुलिस ने मृतक की पत्नी विनोद कुमारी को बुधवार देर रात गिरफ्तार लिया। उसे बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। विनोद कुमारी नावा गांव के स्कूल में ड्राइंग टीचर है। पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि गांव नांवा निवासी शुुभराम का शव 15 अगस्त को गांव निम्बेहड़ा से निम्बी रोड बणी के नजदीक रोड पर मिला था। उसकी पत्नी विनोद कुमारी की शिकायत पर महेन्द्रगढ़ थाने में हत्या का केस दर्ज किया था, क्योंकि शुभराम का हेलमेट घटनास्थल पर नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शुभराम की बहन अपने भाई की मौत का शोक जताने के लिए गांव नांवा आई हुई थी। 2 दिन पहले विनोद कुमारी ने अपनी ननद का फोन लेकर अपने प्रेमी गांव नांगलमाला निवासी मनीष से बात की और उसे कहने लगी कि यह केस स्पेशल स्टाफ को दिया है, थोड़ा ध्यान से रहना, कहीं फंस मत जाना। यह बात मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई जिससे हत्या का पूरा राज खुल गया।