राजेश नागर
बल्लभगढ़, 11 अगस्त
जम्मू-कश्मीर जिले के राजौरी सेक्टर आर्मी कैंप पर आज तड़के हुए आतंकी हमले में फरीदाबाद जिले के गांव शाहजहांपुर निवासी बाबूलाल के पुत्र राईफल मैन मनोज कुमार भाटी शहीद हो गए। परिजनों को उनके शहादत की खबर मिली। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। मां-बाप और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। शहादत की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग भी शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने लगे। डीसी जितेंद्र यादव समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शहीद के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने की क्षमता देने की ईश्वर से कामना की। सबसे छोटे बेटे मनोज कुमार का जन्म 16 फरवरी-1996 को हुआ। उन्होंने शहीद स्मारक राजकीय कालेज तिगांव से स्नातक की परीक्षा पास की। मनोज कुमार मात्र 21 वर्ष की आयु 2017 में गुरुग्राम से रेजीमेंट में भर्ती हुआ और दिल्ली सेंटर में प्रशिक्षण लिया। अब वे जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात थे।
चार भाई बहनों में मनोज सबसे छोटे थे। इनके बड़े भाई सुनील कुमार भी सेना में है। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग राजस्थान में है। जबकि बीच वाले भाई हरेंद्र उर्फ योगेश खेती बाड़ी करते हैं। जबकि बहन आशा शादीशुदा है। इनके पिता बाबूलाल गांव में ही सैटरिंग का कारोबार करते हैं। मनोज की शादी नवंबर 2021 में सीकरी निवासी कोमल के साथ हुई थी। पत्नी गर्भवती है। पति के शहादत की खबर सुनकर पत्नी और मां सुनीता बेशुध हो गई। मनोज 12-15 दिन की छुट्टी काटकर दो अगस्त को ही वापस ड्यूटी ज्वाइन किया था। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव और बल्लभगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद, तिगांव के सहायक पुलिस आयुक्त सुखवीर सिंह, थाना छांयसा प्रभारी सुरेंद्र कुमार, कानूनगो विक्रम भाटी भी ने शहीद के अंतिम संस्कार के लिए पार्क का चयन किया गया है, जहां पर उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।