भिवानी, 5 जून (हप्र)
बहल के 6 वार्डों की पेयजल की समस्या का समाधान उस समय निकला जब जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजबीर सिंह फरटिया ने अपने खर्च पर पुरातन कुएं को फिर से जिंदा किया। कुएं का पानी एक वर्ष से समाप्त हो गया था। पानी नीचे चला जाने व मोटरें खराब होने के कारण पेयजल की समस्या विकराल हो गई थी। आखिरकार राजबीर फरटिया ने कुएं में एक नया बोरवैल बनवाने का कार्य शुरू करवा दिया और पानी की समस्या हल हुई और राजस्थान से सटे इस अर्ध मरूस्थलीय बहल इलाके में छह वार्डों जिनमें वार्ड नम्बर 13, 14, 15, 16 तथा 17 के निवासियों को पानी मिलने लगा है। राजबीर फरटिया का कहना है कि गर्मी के चलते इस इलाके में लोगों की प्यास बुझाने से अधिक पुनीत कार्य कोई और नहीं हो सकता है। नये बोरवैल को राजबीर ने क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर धर्मबीर, पोखरमल, पूर्णमल चांदला, जय प्रकाश, मुरारी, मा. मुकेश, नरेश, ब्रहम प्रकाश बैनीवाल मौजूद थे।