Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्रामीणों ने प्रशासन को 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम

निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड पर इंटर चेंज मार्ग बनाये जाने की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल के सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में डीसी उत्तम सिंह से मिलने पहुंचे ग्रामीण व भाकियू के सदस्य।-हप्र
Advertisement

करनाल, 12 मई (हप्र)

निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड पर इंटर चेंज मार्ग न बनाये जाने पर ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले 12 सेक्टर स्थित लघु सचिवालय में डीसी उत्तम सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। किसानों अपनी मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलित ग्रामीणों ने नारे लगाकर अपनी आवाज को बुलंद किया।

Advertisement

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के दौरान गांव सुहाना के पास चल रहे निर्माण कार्य को रोकना भी पड़ा तो सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर निर्माण कार्य को रोकने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसकी सीधे-सीधे जिम्मेदारी प्रशासन व कंपनी की होगी।

इस दौरान भाकियू संगठन सचिव श्याम सिंह मान, कोर कमेटी चेयरमेन यशपाल राणा, उत्तर हरियाणा प्रभारी महताब कादियान, महासचिव भूपिंदर सिंह लाडी विशेष रूप से मौजूद थे।

भाकियू के जिला प्रधान सुरेन्द्र घुम्मन ने कहा कि जो कुटेल से गांव दादुपुर खुर्द तक रिंग रोड बनाया जा रहा है, उसके प्वाइंट नं. 18+00 किलोमीटर पर इंटर चेंज मार्ग नहीं बनाया जा रहा है। शेखपुरा व सोहाना गांव से होते हुए यह सड़क रसूलपुर कलां तक पहुंचती है। इसलिए यहां पर इंटर चेंज मार्ग बनाए जाने की जरूरत है। नहीं तो कई गांव के ग्रामीणों को दिल्ली व चंडीगढ़ मार्ग तक जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में आज जिला उपायुक्त उत्तम सिंह से भेंट करके यह मांग उठाई गई है।

इस अवसर पर प्रवक्ता सुरेन्द्र सांगवान, घरौंडा ब्लाक प्रधान धनेतर राणा, निसिंग खंड प्रधान जोगिंदर बस्तली, सतबीर सिंह, महासचिव राजेंद्र राणा, किसान नेता नेकी राम गढ़ी बीरबल, राज कुमार नौतना, सूरज लाठर, अशोक फूसगढ़, वेद प्रकाश कश्यप, कृष्ण शर्मा, जगबीर मान, बिट्टू, ब्रिज पाल शर्मा, कविन्द्र, चांदवीर, बबलू सुहाना व सतिंदर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement
×