इन्द्री (निस) :
थाने में पीड़ित पक्ष के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है। गांव बीबीपुर ब्राह्मणान में कमल 23 मार्च को लापता हो गया था। 26 मार्च को निगदू के पास उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला। उसके परिजनों ने हत्या का शक जाहिर करते हुए शिकायत की थी, लेकिन महीना बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से गुस्साये मृतक की पत्नी, मायके व ससुराल वालों से जुड़े परिजन इन्द्री थाने पहुंचे। मृतक की पत्नी, साला हैप्पी, गुरजीत का कहना है कि थाने में पुलिस ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं के साथ भी पुलिस ने बदसलूकी की है।