हरिद्वार से गंगाजल ला रहे कांवड़िये को वाहन ने कुचला
झज्जर, 11 जुलाई (हप्र) झज्जर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां हरिद्वार से भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मृतक...
Advertisement
झज्जर, 11 जुलाई (हप्र)
झज्जर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां हरिद्वार से भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मृतक की पहचान झज्जर के कानूनगो मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय अमन पुत्र जयपाल के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अमन पिछले दिनों हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए गया था। जब अमन यहां झज्जर-गुरुग्राम मार्ग के फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो उसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास की तेज कर दिए हैं।
Advertisement
Advertisement
