पंचकूला, 22 फरवरी (ट्रिन्यू)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के एक शिष्टमंडल ने आज प्रदेश अध्यक्ष सीएन भारती के नेतृत्व में मौलिक शिक्षा निदेशक नितिन कुमार यादव से साथ मुलाकात की, जिसमें शिक्षकों के कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
भारती के अनुसार बैठक में बताया गया कि स्थानांतरण ड्राइव नये सत्र में प्रस्तावित है। पहला ड्राइव जेबीटी से शुरू करने का आश्वासन दिया गया। इस ड्राइव से पूर्व उन्होंने सभी अध्यापकों से अपना एमआईएस पूर्ण करने की अपील की। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो निदेशालय से ऑनलाइन या मैनुअली संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूलों (3-5) को खोलने का पत्र जारी करवाया गया है तथा कक्षा एक व दो के स्कूल एक सप्ताह बाद खोलने का आश्वासन दिया गया।
प्राथमिक स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी लगाने और एजुसेट चौकीदार को मल्टीपर्पज वर्कर लगाने की फाइल मंजूरी के लिए वित्त विभाग में भेजी गई है।
सभी पदोन्नत पंजाबी अध्यापकों व मौलिक मुख्य अध्यापकों को ऑनलाइन काैंसलिंग के माध्यम से अस्थाई स्टेशन अलॉट किए जाएंगे। भारती ने बताया कि अप्रैल/मई में अंतर जिला तबादलों के बाद 2017 में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों को स्थायी जिले अलॉट किए जाएंगे।