रेवाड़ी (निस) :
मोबाइल पर अश्लील बातें करने के आरोपी प्रोफेसर को पुुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान गांव आशियाकी पांचोर निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। छात्रा सेक्टर-18 स्थित महिला महाविद्यालय की छात्रा है और कॉलेज के प्रो. मनोज कुमार के पास उसने जरूरी प्रश्नों के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया था। बाद में प्रोफेसर फाेन पर उससे अश्लील बातें करने लगा। महिला थाना की प्रबंधक सर्वेष्ठा ने कहा कि प्रोफेसर मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है।