करनाल, 7 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले जिला सचिवालय के सामने चल रहा बर्खास्त पीटीआई का धरना बुधवार को भी जारी रहा।
समिति के जिला प्रधान संदीप बलड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो आश्वासन दिया है, उससे पीटीआई को उम्मीद जगी है कि नौकरी जल्दी वापस मिल जाएगी। लेकिन तब तक धरना जारी रहेगा। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में भुवन कुमार, राजेश, प्रदीप, कुलदीप व गुलाब शामिल रहे। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला सह सचिव सुशील गुर्जर ने कहा कि 115 दिनों से बर्खास्त पीटीआई सडक़ों पर बैठे हैं। सरकार जल्द से जल्द उनकी नौकरी बहाल करे।
इस अवसर पर वीना, रीना, सुदेश, रानी, रोशनलाल गुप्ता, एसपी त्यागी, नरेश मेहला, रोशनलाल राणा, भुवन, कुलदीप, राज कुमार व अजमेर मौजूद रहे।
धरने पर आए अन्य संगठनों के सदस्य
कुरुक्षेत्र (हप्र) : हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का धरना जिला लघु सचिवालय के सामने बुधवार को 115वें दिन भी जारी रहा। रणधीर सैनी की अध्यक्षता में ममता, सरोज, हरप्रताप, कुलप्रीत को भूख हड़ताल पर बैठाया गया। नारे लगाकर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र सर्व कर्मचारी महासंघ हरियाणा, रोडवेज यूनियन की जिला कार्यकारिणी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हेमसा, पुरानी पैंशन बहाली संघ, बिजली विभाग व अन्य संगठन धरने पर मौजूद रहे।