पंचकूला, 28 अगस्त (हप्र)
केंद्र की मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के दम पर लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा हरियाणा में फिर सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने के संकल्प के साथ काम कर रही है। इसके लिए संगठन को और ज्यादा मजबूती देने के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू की है। पंचकूला के प्रदेश कार्यालय ‘पंचकमल’ में सोमवार को इस पर मंथन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में अल्पकालीन विस्तारक योजना की तैयारियों को लेकर जिला प्रभारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में तय किया गया है कि अल्पकालीन विस्तारक पन्ना प्रमुखों से भी व्यक्तिगत मिलेंगे और बैठक भी करेंगे।