बाबैन, 22 अगस्त (निस)
गांव जलालुदीन माजरा में बाबा बालक दास जी के वार्षिक मेला के उपलक्ष्य में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक पवन सैनी के सहयोग से फ्री हैल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में श्री बालाजी आरोग्यम हॉस्पिटल कुरूक्षेत्र की टीम के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस हैल्थ कैंप का शुभारंभ पूर्व विधायक पवन सैनी के द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस हैल्थ कैंप में लगभग 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इस मौके पर पूर्व विधायक पवन सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाडवा हलके की जनता उनके परिवार की तरह है और जनता का दुख-दर्द उनका अपना दुख-दर्द है। उन्होंने कहा कि लाडवा हलके की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गांव-गांव में हैल्थ चैकअप कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और लोगों को निशुल्क दवाईया वितरित की जाएंगी। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री जसविन्द्र बहादुरपुरा, मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, डिम्पल सैनी, हुसनपाल, पूर्व मंडल प्रधान सुरेश कश्यप व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।