नरवाना, 6 जून (अस)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को खुद ट्रैक्टर चलाकर शहर को सेनेटाइज करने का अभियान चलाया।
इससे पहले उन्होंने सुरजेवाला भवन में कहा कि कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर लोगों की जान ले रहा है। ब्लैक फंगस से सौ से ज्यादा मरीज दम तोड़ चुके हैं, लेकिन रोहतक मेडीकल कॉलेज सहित प्रदेश के किसी भी मेडीकल कॉलेज या अस्पताल में ब्लैक फंगस की दवाई तक उपलब्ध नहीं है, जबकि खुले बाजार में इसकी कालाबाजारी हो रही है।
प्रदेश में शराब धड़ल्ले से बिक रही है जबकि मरीजों की जान बचाने के लिए सरकार जीवनरक्षक दवाईयां मुहैया करवाने में नाकाम रही है। कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने की धीमी रफ्तार लोगों की जान को खतरे में डाल रही है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल कह चुके हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल्दी-जल्दी वैक्सीन लगाकर स्टॉक खत्म कर दिया। प्रदेश के 15 जिलों में 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को लगने वाली वैक्सीन समाप्त हो गई है। ऑक्सीजन की कमी के कारण भी लोगों को भटकना पड़ा। सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना और ब्लैक फंगस के कारण पूरे देश में लोगों की कमाई चौपट हो गई। इन महामारियों से बचाव के लिए सरकार को गंभीरता से काम लेकर प्रभावी कदम उठाने चाहिएं थे जबकि कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। सरकार को कोरोना काल में आम लोगों को राहत देनी चाहिए थी जबकि रोजमर्रा की वस्तुओं की चहुंतरफा महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।
इन अवसर पर बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला, जगरूप सिंह सुरजेवाला, नरेशचंद आर्य, जियालाल गोयल, भारत भूषण गर्ग, कैलाश सिंगला, सुशील कौशिक, रामपाल उझाना, राजू पार्षद, जयदेव बंसल, कर्मबीर सैनी, रोहताश सिंगला, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।