असंध, 18 सितंबर (निस)
कांग्रेस नेता एवं छतीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि आज प्रदेश के हालात इस कदर खराब हाे चुके हैं कि मुख्यमंत्री किसी भी जिले में कार्यक्रम करते हैं ताे पहले उस जिले में कर्फ्यू लगाना पड़ता है। वहां धक्के से लाेगाें काे लाना पड़ता है। बहन-बेटियां इकट्ठी हाेती हैं ताे लाठियां मारी जाती है, काेई महिला सामने आए ताे चंद्रयान कहकर मजाक किया जाता है। काेई लाठियाें से मार दी जाती हैं ताे उस पर अफसाेस भी नहीं किया जाता। आज लाेगाें काे प्राॅपर्टी आईडी-फैमिली आईडी के चक्कर में उलझाकर रख दिया। अब प्रधानमंत्री माेदी और सीएम खट्टर पर लाेगाें काे भराेसा नहीं रहा। लाेग इंतजार में हैं कब 2024 के चुनाव आएं। अगर उन्हाेंने कुछ गड़बड़ नहीं की ताे दाेनाें जगह पर भाजपा की बुरी हार हाेगी।
कुमारी सैलजा असंध के विधायक शमशेर सिंह गाेगी के जन्मदिन पर अायाेजित कार्यक्रम में लाेगाें काे संबाेधित कर रही थीं। इस दाैरान सैलजा ने गाेगी के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। विधायक ने सैलजा का असंध पहुंचने पर स्वागत किया। शमशेर सिंह गाेगी ने कहा कि उन्हाेंने 2019 में चुनाव के दाैरान कहा था कि वह कमीशन एजेंट नहीं बनेंगे। विधायक बनकर जनता के सेवादार बनेंगे। इसी काे लेकर पिछले चार साल से काम कर रहे हैं।
इस दाैरान कांग्रेस नेता डीपी राय, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, साढाैरा से विधायक रेनूबाला, कालका से विधायक प्रदीप चाैधरी, नारायणगढ़ से विधायक शैली चाैधरी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह राेड़ी, पूर्व विधायक बलवान दाैलतपुरिया, पूर्व विधायक रणधीर धीरा सहित अन्य ने गाेगी काे बधाई दी।
इस दाैरान सुरजीत राणा, पदम गुप्ता, गाैरव कालाेका, जितेंद्र चाैपड़ा, अनिल शर्मा, निर्मला, रेनू, लाल बहादूर पंवार, भूपेंद्र गंगवा सहित कई लाेग माैजूद रहे।