कैथल/पूंडरी, 1 जनवरी (हप्र/निस)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से भाग रही है, क्योंकि ये सरकार जनता और विधायकों का विश्वास खो चुकी है। 2 महीने में सरकार को दो बड़े झटके लग चुके हैं। सरकार को डर है कि अविश्वास प्रस्ताव में सरकार के विधायक ही सरकार के खिलाफ वोटिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों से साफ है कि जनता अब परिवर्तन के मूड में है और हरियाणा से भाजपा-जजपा सरकार जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री युवा कांग्रेस नेता हर्ष गुर्जर ढांड के आवास पर पहुंचे थे। हुड्डा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के बाद गठबंधन को स्थानीय निकाय चुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पूंडरी में वरिष्ठ नेता कंवरपाल करोड़ा के अावास पर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों के साथ अत्याचार करने की सभी हदें पार कर रही है। देश की आजादी के इतिहास में इतनी संख्या में किसान एकत्रित होकर पहली बार अपने हितों के लिए कड़ाके की ठंड में सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। वे भी ऐसी मांगों को लिए जिनको लेकर सरकार दावा कर रही है कि वे किसानों के हितों के लिए हैं। इन अवसरों पर कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा, पूर्व संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला, पूर्व मंत्री जेपी, पूर्व विधायक दिल्लु राम बाजीगर, प्रदीप चौधरी पूंडरी, पूर्व सरपंच सतपाल मौजूद रहे।