मोरनी खंड के स्कूलों का परिणाम रहा शत प्रतिशत
मनोज कुमार/निस
मोरनी, 17 मई
मोरनी खंड के सभी स्कूलों ने दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। खंड में पहला स्थान कोटि स्कूल की रुचिका ने प्राप्त किया, जिन्होंने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर मांधना स्कूल की प्रिया और धामण स्कूल की अंजली ने संयुक्त रूप से कब्जा किया। वहीं, मांधना स्कूल की दीपिका तीसरे स्थान पर रहीं और विद्यालय का नाम रोशन किया। खंड शिक्षा कार्यालय की जानकारी के अनुसार, मोरनी में वर्तमान में आठ सेकंडरी स्कूल हैं, जिनका दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
भरोग विद्यालय के 11 विद्यार्थी मेरिट में
पुष्पेंद्र स्वामी/रायपुररानी (निस) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोग ने कक्षा 12वीं में फिर से बेहतरीन परिणाम दिए। कला और वाणिज्य संकाय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय के सागर ने 93.80% अंकों के साथ शहजादपुर खंड में पहला स्थान हासिल किया। कुल 11 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई। प्रधानाचार्या मोनिका कोचर ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए उनकी मेहनत और अभिभावकों के सहयोग की सराहना की। विद्यालय के स्टाफ ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।