कैथल, 1 नवंबर (हप्र)
खनौदा गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें खनौदावासियों ने विकास तंवर क्योडक़ को पगड़ी पहनाकर व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने बताया कि जब उनकी गलियों में पानी रुकने की वजह से कीचड़ जमा हो गया था और महामारी फैल गई थी तब हमने बहुत से नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने भी हमारी सुध नहीं ली। ऐसे वक्त में विकास तंवर ने मौके पर आकर हमारी हालत देखी और हमारी आवाज़ उठाने का फैसला किया।
उसके बाद एसडीएम, डीडीपीओ, एक्सियन व जेई पब्लिक हैल्थ और पंचायती राज मौके पर पहुंचे और समस्या की गंभीरता को देखा। आज हमारी गली नालियां साफ हैं। लोगों ने बताया कि ये सब विकास तंवर की मेहनत और निरन्तर प्रयासों से ही संभव हो सका है। विकास तंवर द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर करवाए गए कार्यों के लिए ही उन्हें सम्मानित किया गया है।