हिसार/उकलाना मंडी, 17 मई (हप्र/निस)
कांग्रेस महासचिव एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 687742 और मौतों की संख्या 6685 हो चुकी है, लेकिन असलियत इससे कहीं भयावह है और सरकार इसे छिपा रही है। वे सोमवार को ‘सेवा और समर्पण’ अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हिसार जिले के बरवाला और उकलाना में सरकारी एवं निजी अस्पतालों के डाॅक्टरों तक पीपीई किट, सेनेटाइजर पहुंचाने की शुरुआत करने यहां पहुंचे थे। बरवाला अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में न कहीं सरकार है और न ही शासन। सत्ता में रहते हुए भाजपा-जजपा सरकार जनता के इस सेवाभाव से उदासीन है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का तो अता-पता नहीं है। यही हाल भाजपा-जजपा के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों का है। उन्होंने कहा कि अखबारों ने पिछले एक हफ्ते में गांवों में कोरोना से होने वाली मृत्यु के जो आंकड़े दिए हैं, वह 1,879 की मौत के हैं।
हरियाणा में ऑक्सीजन का संकट नहीं, इमरजेंसी है। दिल्ली में 85 हजार सक्रिय मरीजों पर 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी गई है, लेकिन हरियाणा को एक लाख सक्रिय कोरोना मरीजों पर मात्र 282 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी गई। खट्टर सरकार ने निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाने का अधिकार भी अपने पास रख लिया है। नतीजा यह है कि मरीज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं एवं निजी अस्पताल कोविड अस्पताल न होने की दुहाई दे मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे। प्रदेश में दवाइयों की कालाबाजारी हो रही है। रेमडेसिविर इंजेक्शन लाखों रुपये में बिक रहा है।