गोहाना, 13 सितंबर (निस)
कृषि संबंधी अध्यादेशों को कानून का रूप देने से पहले उसमें अच्छे सुझावों को शामिल किया जाएगा। इन अध्यादेशों का मकसद किसानों को ज्यादा दाम दिलाना है। कानून बनने से न एमएसपी खत्म होगी और न मंडियां बंद होंगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने रविवार को यह बात कही। वे खेल प्रकोष्ठ के सह-संयोजक जय सिंह मलिक की ओर से आयोजित सभा में बोल रहे थे। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एवं विधायक मोहन लाल बड़ौली ने की।
धनखड़ ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह अध्यादेशों को पढ़े बिना उनका विरोध कर रहा है। किसान को अब 4 विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे, जिसमें पहला : किसान अपने खेत में खुद फसल बेच ले। दो : संगठन बना कर बिक्री कर ले। तीन : कम्पनी को बेच दे। चौथा : यदि तीनों विकल्पों से बेहतर दाम न मिलें, अनाजमंडी में ले जाकर उसे एमएसपी पर बेच ले। बरोदा उपचुनाव का जिक्र करते हुए धनखड़ ने कहा कि विकास की बात सब करेंगे। पर विपक्ष केवल विकास का वादा कर सकेगा।
रोहतक (हप्र) : प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने रविवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैनों, वाइस चेयरमैनों, किसान मोर्चा, सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व वरिष्ठ भाजपा नेताओं से चर्चा की। उन्होंने किसानों से चर्चा कर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेशों के बारे में गांव-गांव जाकर आमजन का विश्वास जीतने व उनके सुझाव लेने का आह्वान किया।