प्रतापनगर में नयी सब्जी मंडी बनाने का प्रस्ताव मंजूर कर बोर्ड में भेजा जाएगा : चेयरमैन कैलाश
मार्केट कमेटी छछरौली के चेयरमैन कैलाश चंद शर्मा भंगेडा ने सोमवार कृषकों व व्यापारियों की पहली बैठक ली। इस अवसर पर कमेटी के वाइस चेयरमैन योगेश अग्रवाल, मार्केट कमेटी के सचिव ऋषिराज यादव, कमेटी अधिकारी, कृषक व व्यापारियों मौजूद...
मार्केट कमेटी छछरौली के चेयरमैन कैलाश चंद शर्मा भंगेडा ने सोमवार कृषकों व व्यापारियों की पहली बैठक ली। इस अवसर पर कमेटी के वाइस चेयरमैन योगेश अग्रवाल, मार्केट कमेटी के सचिव ऋषिराज यादव, कमेटी अधिकारी, कृषक व व्यापारियों मौजूद रहे। चेयरमैन कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि वह कृषक एवं व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रताप नगर में जल्दी ही सब्जी मंडी शुरू की जाएगी व प्रताप नगर अनाज मंडी में एलईडी लाइट्स लगाई जाएं, इसका प्रस्ताव पास कर बोर्ड में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही प्रताप नगर में सब्जी मंडी शुरू हो जाएगी, ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है। चेयरमैन कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मंडियों में आधुनिक और ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इससे मंडियों के विकास कार्य में और तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा व पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर लगातार हरियाणा सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। मार्केट कमेटी सचिव ऋषिराज यादव ने बैठक में मार्केट कमेटी छछरौली द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कपिल मनीष गर्ग, अशोक गांधी, अंकुश शर्मा, ओमकार सिंह देवधर, अश्वनी कुमार, सुधीर गर्ग, काला राम सलेमपुर, सुलेख चंद कश्यप, अनिल वालिया, धीरज अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

