बल्लभगढ़, 4 सितंबर (निस)
पृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीकरी से प्याला तक की सड़क के निर्माण की मांग को विधायक नयनपाल रावत ने पूरा करवा दिया। दस करोड़ की लागत से 3.80 किलोमीटर तक बनने वाली इस सड़क का विधायक नयनपाल रावत ने बुजुर्गों से नारियल फुड़वाकर शुभारंभ करवाया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वह जब विधायक चुने गए तो उनका उद्देश्य था कि वह क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए, लेकिन उसके बाद कोरोना कोरोना महामारी ने पूरे देश को थाम दिया, जिसके चलते विकास कार्य भी रूक गए। इस महामारी के बाद उन्होंने जनता से किए अपने वायदे को पूरा करते हुए क्षेत्र की समस्याओं की मांग को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाया और मुख्यमंत्री से क्षेत्र में विकास के परियोजनाओं को मंजूरी दिलवाई। नयनपाल रावत ने कहा कि चुनावों के दौरान क्षेत्र की जनता से उन्होंने विकास के जो वायदे किए थे, उन वायदों को वह धीरे-धीरे पूरा कर रहे है और उनका प्रयास है कि इस साल में वह पृथला क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास करवाएं। इस मौके पर सरपंच बबली चौहान, चंदरपाल, टेकचंद डबास , किशोर, तेजू गोदारा ब्लॉक मेंबर, चरण सिंह, तेजपाल रावत, कृष्ण मान, आजाद रावत, गौतम तेवतिया, दीपक रावत, करतार गहलोत, हुकम दलाल, अजयपाल रावत, राजसिंह पंच, धनसिंह रावत, चरणसिंह रावत, सहाबुद्दीन, दानी सरपंच, निखिल बीसला, राज सिंह पूर्व सरपंच, जसमेर सिंह मौजूद थे।