हाई कोर्ट की कार्यवाही अब सुबह नौ बजे से शुरू होगी
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत याचिकाओं की बढ़ती लंबित संख्या को देखते हुए अहम फैसला लिया है। अब हाई कोर्ट की कार्यवाही सुबह नौ बजे से शुरू होगी, जो पहले 10 बजे शुरू होती थी। यह निर्णय हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अनुरोध पर लिया गया है। बार एसोसिएशन की तरफ से बताया गया कि गर्मी की छुट्टियों से पहले सूचीबद्ध जमानत याचिकाओं के शीघ्र निपटारे के लिए वकीलों की ओर से कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इसे देखते हुए बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस से आग्रह किया था कि आपराधिक मामलों की सुनवाई कर रहे जज अदालत की कार्यवाही एक घंटा पहले शुरू करें, ताकि जेल में बंद आरोपियों की जमानत याचिकाएं जल्दी सुनी जा सकें।
हाई कोर्ट ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है और विशेष व्यवस्था के तहत अतिरिक्त स्लाट भी खोले जाएंगे, ताकि लंबित याचिकाओं की सुनवाई तेजी से की जा सके। यह विशेष व्यवस्था एक जून से शुरू हो रही गर्मी की छुट्टियों तक जारी रहेगी, ताकि अनावश्यक विलंब और लंबी तारीखों से बचा जा सके। इस फैसले से उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लंबित जमानत याचिकाओं का शीघ्र निपटारा हो सकेगा और न्याय की प्रक्रिया को गति मिलेगी।