सिरसा, 11 अप्रैल (निस)
सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अनुभव आधार पर डीसी रेट लागू करवाने व कर्मचारियों की अन्य लंबित मांगों को लेकर रविवार को बस स्टैंड स्थित विश्वकर्मा पार्क से जुलूस की शक्ल में बिजली मंत्री के आवास का घेराव करने निकले, लेकिन पुलिस ने कर्मचारियों को भूमणशाह चौक पर ही रोक लिया और कर्मचारी वहीं रोड पर धरना देकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद बिजली मंत्री के निजी सचिव कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को मंत्री से 14 अप्रैल को बातचीत का आश्वासन देकर कर्मचारियों को शांत किया।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर फिर से वादाखिलाफी की गई तो कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर मुख्य वक्ता सर्व कर्मचारी संघ के राज्य कोषाध्यक्ष राजेन्द्र बाटू, कृष्ण नैण, फतेहाबाद से जिला सचिव सुरजीत ने बताया कि सरकार व अधिकारी बार-बार वादाखिलाफी कर कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रहे हैं, जिसे कर्मचारी अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कई बार अधिकारियों व सरकार को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन हर बार उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है, जिससे कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है। इस मौके पर रतिया ब्लाक प्रधान देवीलाल, बिजली राज्य उपप्रधान अविनाश कम्बोज, डबवाली रोडवेज प्रधान पृथ्वी चाहर, स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी से जिला प्रधान सुमित्रा, मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन से संजय, सीटू से जिला प्रधान कृपा शंकर त्रिपाठी, फायर यूनियन से सुखदेव, कालांवाली ब्लाक से सुरेन्द्र कुमार, रानियां से ब्लाक प्रधान गुरमेल सिंह, ऐलनाबाद से ब्लाक प्रधान राजकुमार गुर्जर, रिटायर कर्मचारी संघ से जिला प्रधान किशोरी लाल मैहता, युनिवर्सिटी से नेता महेन्द्र बेनीवाल, जन स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग नेता शिवचरण, नगरपालिका नेता रमेश तुषामढ़, पब्लिक हैल्थ नेता राजेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।