सोनीपत, 28 दिसंबर (निस)
राष्ट्रीय पेंचक सिलात खेल प्रतियोगिता में 10 मेडल जीतकर स्कूल पहुंचे प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल, खरखौदा के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। रोहतक में 27 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य अपने नाम किए। पदक विजेता खिलाडिय़ों में प्री टीन वर्ग में वंश आंतिल 42 किग्रा, लक्ष्य 50 व आयुष 58 ने स्वर्ण पदक, तरूण 30 व जिज्ञासु 52 ने रजत पदक, चिराग 34, जतिन सुहाग 44 ने कांस्य, सब जूनियर में सुशांत हुड्डा 57 ने रजत, जूनियर वर्ग में अभिषेक 67 ने स्वर्ण व सन्नी 43 किलोग्राम ने कांस्य पदक जीता। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कुश्ती कोच देवेंद्र दहिया, कोच मोहन व कोच जगमेंद्र पांचाल ने फूल मालाओं से स्वागत किया।