Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

46 करोड़ से बदलेगी अंबाला की 53 सड़कों की तस्वीर

पूर्व मंत्री असीम गोयल की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लगाई मुहर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को अपने निवास पर हलके के लोगों की समस्याएं सुनते पूर्व मंत्री असीम गोयल।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 8 मई (हप्र)

अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में 53 सड़कों के नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 46 करोड़ 40 लाख 34 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इन सड़कों के बनने से अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र की सुंदरता एवं भव्यता बढ़ेगी व इलाका वासियों को भी लाभ मिलेगा। सड़कों को स्वीकृत करने के लिए पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्योला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है।

Advertisement

Advertisement

पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्योला ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र की ओर से सड़कों के नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए मांग रखी थी, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृत करते हुए अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि जिन सड़कों का नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, उनमें 19.9 लाख रुपये की लागत से अम्बाला बडौला रोड से लखनौर साहिब लिंक रोड, 24.67 लाख रुपये की लागत से अम्बाला बडौला रोड से धुराला तक, 22.06 लाख रुपये की लागत से लिंक रोड अम्बाला बडौला रोड से रौलाहेड़ी तक, 11.38 लाख रुपये की लागत से अम्बाला बडौला रोड से आनंदपुर जलबेडा लिंक रोड, 47.14 लाख रुपये की लागत से अम्बाला-कालका रोड से गांव डंगडेरी लिंक रोड, 27.13 लाख रुपये की लागत से एमएमएन रोड से जगौली से सैनपुरा लिंक रोड शामिल हैं।

इसी प्रकार 2.78 लाख रुपये की लागत से गांव नन्योला से गुरुद्वारे तक, 2.94 लाख रुपये की लागत से एमएमएन रोड से जगौली से सेखपुरा, 13.15 लाख रुपए की लागत से एमएसएन रोड से खुर्चनपुर, 62.12 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से बलाना से धुराला, 23.1 लाख रुपये की लागत से नन्योला से डेलूमाजरा से एचबी मंदिर, 3.2 लाख रुपए की लागत से एमएसएनरोड से पंजौला पंचायत घर, 59.46 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से सुल्लर से नारायणगढ़ चूंगीयां, 191.64 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से बलाना से लदाणा, 133.6 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से बलाना से सुल्लर, 36.8 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से मुजफरा, 71.35 लाख रुपए की लागत से एमएसएन रोड से पंजौला से पंजाब बोर्डर, 85.35 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से अहमा से कपूरी ताहिरपुर, 20.29 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से बकनौर से मंदिर, 18.15 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से निहारसी रोड से गौरसियां फिरनी से गौरसियां, 22.98 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से खेडा मेतलां रोड से गांव खन्ना माजरा फिरनी तक, 49.1 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से छपरा से फिरनी तक सड़कें सुधरेंगी।

इसके अतिरिक्त 90.6 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से निहारसी रोड से जुनसुई स्कूल, 16.71 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से जंधेड़ी से जंधेड़ी मंदिर, 30.16 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से कंगवाल, 140.74 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से कलावड, 73.33 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से कंगवाल वाया रोशनपुर तक, 32.26 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से अहमा से चौड़मस्तपुर वाया मुजफरा, 110.22 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से निहारसी रोड वाया जनसुआ से सैनीमाजरा, 285 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से सौंटा, सौंटी, मैहलां, 220.3 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से सौंटा से मैहलां रोड से भुन्नी, 90.73 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से सेगता से बिशनगढ़, 66.93 लाख रुपए की लागत से अम्बाला हिसार रोड से खेडा मेतलां से बकनौर स्कूल, 117.78 लाख रुपये की लागत से अम्बाला हिसार रोड से बलाना व पंजाब बोर्डर, 7.73 लाख रुपये की लागत से जीटी रोड डडियाना स्कूल से मेन रोड तक, 164.67 लाख रुपये की लागत से मानव चौक से रेलवे क्रासिंग तक, 32.14 लाख रुपये की लगात से देवीनगर से घेल तक की सड़कें शामिल हैं। इस बड़ी सौगात के लिए पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त किया।

सुनी सैकड़ों लोगों की समस्याएं और शिकायतें

बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री असीम गोयल ने अपने निवास स्थान पर जनसुनवाई की। इसके तहत उन्होंने अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से आये सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान भी किया। इस दौरान गोयल ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जनता को राहत देना ही नायब सरकार का प्रथम उद्देश्य है। अगर कोई अधिकारी बिना वजह लोगों के चक्कर कटवाता है तो ऐसे अधिकारी अपनी कार्यशैली सुधार लें।

Advertisement
×