फरीदाबाद, 4 सितंबर (हप्र)
समूचे तिगांव विधानसभा में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को लेकर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित नागर ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ललित नागर अपने साथियों के साथ गांव-गांव, गली-गली, घर-घर दस्तक देकर लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का अवलोकन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व विधायक ललित नागर ने तिगांव क्षेत्र की कई कॉलोनियों में पदयात्रा निकाली और लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानीं। यह पदयात्रा विनायक हॉस्पिटल अगवानपुर से शुरू होकर विभिन्न कालोनियों से होकर गुजरती हुई तिलपत गांव मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान पूर्व विधायक ललित नागर ने लोगों की समस्याएं सुनीं और क्षेत्र में टूटी सड़कों, ओवरफ्लो सीवरेज, गंदगी से भरी नालियां आदि का बारीकी से अध्ययन किया। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले नौ सालों से जनता समस्याओं से ग्रस्त थी, तब भाजपाइयों ने उनकी कोई सुध नहीं ली, अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो वह जनसंवाद के माध्यम से लोगों के बीच जाकर झूठे विकास का राग अलापकर लोगों को गुमराह कर रहे है लेकिन तिगांव की जनता को को जनसंवाद नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर विकास कार्य चाहिए।
इस मौके पर उदयराम नंबरदार, शंकर नंबरदार, सुंदर नेताजी, ब्रह्म प्रधान, लवकुश मिश्रा, मेघनाथ सिंह, राजकुमार शर्मा, किशन दत्त शर्मा, अशोक रावल, डॉक्टर बाबूलाल, सत्य प्रकाश, अमरनाथ झा, जय नारायण पंडित, अखिलेश शर्मा, मुकुटपाल, मनोज नागर, राशिद चौहान, अशोक शर्मा, विनोद पंडित, बबीता चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।